बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज बना रहेगा आज 21 जून को था आखिरी स्टॉपेज चेम्बर ने किये थे गंभीर प्रयास रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और नरेंद्र सिंह तोमर से किया लगातार पत्राचार मनोज सिन्हा जी से की मोबाइल पर बात नरेंद्र सिंह जी ने की मदद आज ही डी आर एम् रेलवे से की मोबाइल पर बात चेम्बर मानता हे केबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा और डी आर एम् रेलवे श्री एस के अग्रवाल जी का आभार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करे योग साधना शिविर चेम्बर में सम्पन्न
आज चेम्बर में समूह क्रमांक 28 "पुस्तक एवम् स्टेशनरी व्यवसाय"समूह की बैठक हुई जिसमे तय किया गया की 1 रेलवे द्वारा पुस्तक के माल आने पर 10 घंटे के बाद डेमरेज लिया जाने लगा हे जबकि पूर्व में ऐसा नही था अतः रेलवे को लिखा जाये की यह अवधि 28 घंटे की जाये 2 NCERT द्वारा ग्वालियर के लिए अहमदाबाद डिपो से माल दिया जाता हे जबकि नॉएडा में भी डिपो हे अतः राजस्थान में जेसे जयपुर में नॉएडा से जोड़ा गया हे उसी तर्ज पर ग्वालियर को भी नॉएडा से जोड़ा जाये 3 म प्र पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा भुगतान हेतु सिर्फ ड्राफ्ट को स्वीकार किया जाता हे अतः उन्हें भी लिखा जाये की RTGS और चेक को भी मान्य किया जाये 4 म प्र में पांचवी और आठवी के बोर्ड एग्जाम को पुनः चालू किया जाये 5 उधोग विभाग से प्रकाशक और मैन्युफैक्चर्स के लिए अलग से एक हब बनाने हेतु सुझाव दिया जावे इन सभी सुझावो का अध्यन कर शीघ्र इस पर सम्बंधित को लिखा जायेगा
श्रीमंत यशोधराराजे जी सिंधिया (उधोग मंत्री म प्र) को म प्र के व्यावसायिक और ओधोगिक संघठन म प्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ग्वालियर की तरफ से जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
कृपया पधारे सभी चेम्बर के सदस्य महानुभाव 18 जून को इस कार्यक्रम में सांय ठीक 5.30 बजे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये प्रतीक्षा रहेगी आपके आगमन की आपके साथ सहभोज करने की
कृपया ध्यान देवे : June 16 2016
आज नगर निगम द्वारा चेम्बर में आयोजित कार्यक्रम में चेम्बर ने केंद्रीय मंत्री श्री वेंकैया नायडू केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रजत जी सिन्हा मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी ने अपने ग्वालियर का सांसद होने का कर्तव्य पूरा करते हुए मंच पर चेम्बर पदाधिकारियो को आमन्त्रित करते हुए चेम्बर का दोनों केंद्रीय मंत्रीगण एवम् मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत कराया जिस पर तीनो मंत्रीगणों ने गंभीरता से विचार करके शीघ्र कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया आज के ज्ञापनों के मुख्य बिंदु इस प्रकार से हे
कृपया ध्यान देवे
वाणिज्य कर विभाग की ज्यादिती के विरोध में चेम्बर ने उठाया कदम
आज की कार्यकारिणी सभा में सर्व सम्मति से पारित निर्णय 1. फेडरेशन ऑफ़ म प्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स भोपाल की कार्यसमिति की बैठक 18 जून को होगी चेम्बर के डी पी मंडेलिया सभागार में सायं 4.30 से 5.30 बजे तक जिसमे चेम्बर अध्यक्ष श्री अरविन्द अग्रवाल फेडरेशन के उपाध्यक्ष के रूप में उपस्तिथ रहेंगे एवम् शेष पांचों पदाधिकारी विशेष आमंत्रित के रूप में भाग लेंगे फेडरेशन की कार्यसमिति की बैठक के बाद 5.30 बजे से 6.30 बजे तक फेडरेशन की कार्यकारिणी और चेम्बर सदस्यों के साथ होगा व्यापारिक और ओधोगिक समस्या पर चर्चा एवम् फेडरेशन के अध्यक्ष माननीय श्री रमेश अग्रवाल जी का होगा चेम्बर में सम्मान 2. इंटेरपिन्योर कौंसिल ऑफ़ इंडिया का व्यापारिक और ओधोगिक डेवलपमेंट पर चेन्नई में हो रहे सम्मलेन में चेम्बर होगा चैनल पार्टनर 3. भारतीय जैन संघटन के साथ चेम्बर का सयुंक्त प्रोग्राम जिसमे उनके मैनेजमेंट गुरु श्री राकेश जी जैन के द्वारा बिज़नस डेवलेपमेंट पर चेम्बर सदस्यों के लिए देगें टिप्स 4. कार्यकारिणी समिति का कार्यविरण में प्रस्ताव उस प्रस्ताव के चर्चा में भाग लेने वाले माननीय सदस्यगणों के नाम व् पारित ठहराव को ही लिखा जायेगा और डिटेल मिनिट्स हार्ड या सॉफ्ट कॉपी में अलग से रिकार्ड के लिए रखे जायेगें 5. चेम्बर के भवनों को किराये पर दिए जाने वाले भागो के किराये की दरो में हुआ पुनरीक्षण अ श्रीमन्त माधवराव सिंधिया सभागार का पैकेज 4 घंटे के लिए 16000 पूर्णदिवस हेतु 22000 लाला भिखारीदास सभागार 4 घंटे के लिए 4000 पूर्णदिवस हेतु 7000 श्रीमन्त राजमाता सिंधिया सभागार 4 घंटे सांस्कृतिक कार्यक्रम/बैठक/अन्य 15000 बिना ए सी के 20000 ए सी के साथ पूर्ण दिवस 21000 बिना ए सी 31000 ए सी के साथ विवाह समारोह 51000 बिना ए सी 65000 ए सी के साथ सगाई गोदभराई जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ उद्यापन आदि विवाह समारोह को छोड़कर समस्त हर्षोल्लास के कार्यक्रम 26000 बिना ए सी 35000 ए सी के साथ उठावनी हेतु 3000 बिना ए सी 5000 ए सी के साथ उक्त दरो में कर सफाई आदि शामिल हे चेम्बर सदस्य और ब्लडरिलेशन के कार्यक्रम के लिए उक्त दरो में 10%की छूट महिला संघटन जिसकी सभी सदस्य महिला हो उनके द्वारा बुक कराये जाने पर 10%की छूट कोई धार्मिक संस्था सामाजिक संस्था अपने किसी भी एक ही कार्यक्रम के लिए लगातार तीन दिवस के लिए किसी जगह को बुक कराते हे तो 20%की छूट चार से छह दिवस के लिए बुक कराते हे तो 30%की छूट छह दिवस से अधिक बुक कराने पर पर 50% की छूट यह निर्णय चेम्बर सदस्यों के हित सामाजिक संस्थाओं को चेम्बर का योगदान और धार्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु कार्यकारिणी ने लिया हे 6. साधारण सभा 28 अप्रैल को पारित बजट में पुंरक्षित प्रावधान वार्षिक साधारण सदस्यता शुल्क साधारण सदस्यों से 750 के स्थान पर 650 प्रा लि कंपनी से 1500 के स्थान पर 1250 रूपये पब्लिक लिमिटेड कंपनी से 3000 के स्थान पर 2500 असाधारण सभा से स्वीकृति उपरांत लागू करने का निर्णय लिया गया चेम्बर सचिवालय के लिए कार्यालय सचिव के पद को विलोपित किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
सम्मानीय सदस्यों के स्वास्थ के प्रति चेम्बर का सारोकार इसके अंतर्गत प्रति माह की मासिक पत्रिका अर्थवार्ता में राजवैध ग्वालियर की धरोहर जो भारत वर्ष में प्रसिद्द हे श्रद्धेय वैध श्री वेणी माधव जी शास्त्री के द्वारा बताये गए स्वस्थ रहने के सुझाव जो प्रतिमाह अलग अलग बीमारियो पर होते हे मई 2016 की प्रकाशित अर्थवार्ता में उनके द्वारा सुझाये गए सुझाव जो प्रकाशित किये गए
Phone .
Address .
E-mail .