News Update !

चेम्बर के आंदोलन का आया सकारात्मक परिणाम डायवर्सन टेक्स की अवैधानिक बसूली पर श्रीमति मायासिंह जी के द्वारा मुख्यमंत्री तक कल की चेम्बर मीटिंग में हुई चर्चा से अवगत कराया और फिर मुख्यसचिव ने तत्काल प्रभाव से जबरिया वसूली पर रोक लगा दी है केबिनेट मंत्री श्रीमति माया सिंह जी ने चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल को मोबाइल पर इस आशय की सूचना दी है श्रीमति माया सिंह जी को बहुत धन्यवाद आप सभी को इस सफलता के लिए बधाई और एकजुटता के साथ दिए गए सहयोग के लिए आभार मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री Gwalior
भय और आतंकपूर्ण कार्यवाही की किसी को अनुमति नही इन सारे मामलों को जांच कर न्याय पूर्वक कार्यवाही के लिए बनेगी एक जांच समिति :- मायासिंह भय और आतंकपूर्ण कार्यवाही का हक किसी को नही है यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर लगाम लगाई जाएगी आप लोग निश्चिंत रहे कि कोई ऐसी कार्यवाही यदि हुई है तो अब ऐसी कोई कार्यवाही नही होगी में न केवल स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करूंगी अपितु भोपाल में बैठे आला अफसरों को भी बुलाकर बात करूंगी ओर इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी जो इन सारे मामलों की जांच कर आपको न्याय दिलाएगी यह बात आज चेम्बर के बुलावे पर चेम्बर पहुंची नागरियप्रशासन मंत्री माया सिंह ने चेम्बर में व्यपारियो के साथ हुई बैठक में कही चेम्बर द्वारा डायवर्सन टेक्स के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत आज केबिनेट मंत्री श्रीमती माया सिंह को चेम्बर में आमंत्रित किया और ज्ञापन भी दिया चेम्बर के ज्ञापन में कहा गया कि नगर तथा ग्राम निवेश के द्वारा निर्धारित भूमि के उपयोग के विपरीत उपयोग करने पर ही डायवर्सन की कार्यवाही की जा सकती है लेकिन ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा डायवर्सन की कार्यवाही निर्धारित उपयोग के अनुसार उपयोग करने वाले भूस्वामियों को भी नोटिस दिए गए है और तो ओर जो भूस्वामी 100 वर्ष से ज्यादा से भूमि का उपयोग कर रहे है उन्हें भी नोटिस दिए जा रहे है और न केवल नोटिस दिए जा रहे है बल्कि नोटिस देने के दूसरे दिन से बसूली की कार्यवाही कर कुर्की ओर तालाबंदी की कार्यवाही की जा रही है चेम्बर ने कहा कि वर्ष 2002 में भी तत्समय की सरकार ने अंतिम समय मे ऐसे नोटिस जारी किए थे जो विरोध के बाद रोके गए थे और 3-5-2003 को एक संसोधन किया गया जिसके मुताबिक यदि कोई भूमि स्वामी कृषि के उपयोग के बाद यदि भूमि के उपयोग में परिवर्तन करते हुए ऐसे उपयोग को करना चाहता है जो नगर तथा ग्राम निवेश के द्वारा निर्धारित उपयोग के अनुसार है तो उसकी सूचना अपने उपखंड अधिकारी को देकर उस भूमि के व्यपर्तन की अनुज्ञप्ति की भी आवश्यकता नही होगी इतने स्पष्ठ प्रावधान के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी ऐसे उपयोग कर रहे भूमिस्वामियो को नोटिस जारी कर रहे है चेम्बर ने मांग करते हुए कहा कि डायवर्सन से सम्बंधित जो भी नोटिस दिए गए है उनको स्थगित करते हुए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई जानी चाहिए जो अवैधानिक कार्यवाहियों को चिन्हित कर सके वही इसके लिए जारी की गई कुर्की ओर RRC को भी रोका जाना चाहिए
डायवर्सन टेक्स पर प्रशासन की विसंगति पूर्ण कार्यवाही ओर अनावश्यक नोटिस के संदर्भ में एक ज्ञापन मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा जी को दिया और विस्तार से चर्चा की संभागीय आयुक्त ने कुछ विसंगति की बात को स्वीकारते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया इस पर शीघ्र जनप्रतिनिधियो से मुलाकात कर उनसे भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जाएगी

डायवर्सन टेक्स की अवैध ओर जबरिया वसूली के विरोध में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन आज 24 मार्च 2018 शनिवार सायँ 4 बजे मोतीमहल कार्यालय पर आप सभी से अनुरोध कृपया इस अवैधानिक वसूली पर अपना विरोध प्रकट करने के लिए आपसे अनुरोध कृपया 3.45 बजे तक मोतीमहल पर एकत्रित हो कृपया अवश्य पधारे निवेदक मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ग्वालियर
हमारे विशेष अनुरोध पर पूर्व महाधिवक्तता ओर सांसद श्री विवेक तनखा जी चेम्बर कार्यालय पधारे ओर प्रशासन द्वारा अवैधानिक रूप से वसूल किये जाने वाले डायवर्सन टेक्स पर चर्चा भी की साथ ही चेम्बर को प्राप्त लगभग 7 करोड़ रुपये के डायवर्सन नोटिस गलत बताते हुए इस तरह की वसूली को अवैधानिक बताया साथ ही इस लड़ाई में चेम्बर का साथ निभाने का भी आश्वासन दिया इस अवसर पर प्रशांत शर्मा जी पारस जैन जी निर्मल जैन जी पवन अग्रवाल जी भी उपस्तिथ थे
म प्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स में प्रशासन के तुगलकी फरमान डायवर्सन टेक्स नियम विरुध्द वसूले जाने पर एक बैठक हुई जिसमें 300 से अधिक व्यपारियो ओर उधोगपतियों ने भाग लिया और तय किया कि इसके लिए एक आंदोलन चरणबद्द तरीके से किया जाए इसके लिए एक संघर्ष समिति भी बनाई जाए इसके अंतर्गत 24 मार्च को संभागीय आयुक्त को एक ज्ञापन दिया जाए उसके बाद आगामी रणनीति तय की जाए

सम्पत्ति कर, समस्या निराकरण व जमा शिविर का आयोजन मंगलवार 20 मार्च को ‘चेम्बर भवन’ में महापौर, श्री विवेकनारायण शेजवलकर जी रहेंगे विशेष रूप से उपस्थि शहर के व्यवसाईयों, उद्योगपतियों सहित आमनागरिकों की सुविधा हेतु सम्पत्ति कर शिविर का आयोजन मंगलवार, दिनांक 20 मार्च,18 को सुबह 11.00 से 02.00 बजे तक ‘चेम्बर भवन’ में महापौर-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा । इस शिविर में शहर के सभी 66 वॉर्डों में मौजूद सम्पत्तियों का, सम्पत्ति कर से संबंधित समस्याओं का नियमानुसार उचित निराकरण किया जाएगा और सम्पत्ति कर की राशि जमा भी की जाएगी । यदि किसी सम्पत्तिकरदाता की सम्पत्ति कर को लेकर यदि कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति का आवेदन दो प्रतियों में मय साक्ष्यों सहित शिविर में लाएँ, ताकि उनकी समस्या का उपिस्थित अधिकारियों द्वारा उचित समाधान किया जा सके ।